केयू : मई में 306 अभ्यर्थियों का पीएचडी परिणाम संभव

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में 16 विषयों के अंतर्गत पीएचडी में नामांकन को आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मई में निकलने की संभावना है. जिसमें कुल 306 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:24 PM

चाईबासा: 16 विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा व वाइवा

अभ्यर्थियों की डिग्री,वाइवा के अंक व आरक्षण का हो रहा मिलान

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में 16 विषयों के अंतर्गत पीएचडी में नामांकन को आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मई में निकलने की संभावना है. जिसमें कुल 306 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट एक साथ एक्जेम्टेड अभ्यर्थियों व केयूपीइटी (कोल्हान यूनिवर्सिटी पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट) की लिखित परीक्षा पास कर वाइवा देने वाले उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के द्वारा ली गयी वाइवा के बाद सारी रिपोर्ट परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं, सरकार के आरक्षण के रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थियों की डिग्री, अंक, वाइवा के अंक, आरक्षण आदि को परीक्षा विभाग द्वारा बारिकी से मिलान किया जा रहा है. इसके बाद ही परीक्षा का परिणाम जारी की जायेगी. वनस्पति विज्ञान में पीएचडी के लिए केवल एक अभ्यर्थी वाइवा में शामिल हुआ था.

एक्जेम्टेड व लिखित परीक्षा के वाइवा देने वाले अभ्यर्थी:

मालूम हो कि एमफील, जेआरएफ, सेट व जेट परीक्षा पास करने वाले एक्जेम्टेड अभ्यर्थियों की कुल संख्या 123 थी. जिसमें 115 उपस्थित हुए और 08 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, केयूपीइटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर वाइवा देने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 222 है. इसमें 191 ने उपस्थिति दर्ज की व 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

किस विषय में कितने अभ्यर्थी वाइवा के बाद

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

अंग्रेजीकुल : 13 24उपस्थित : 11 21

अनुपस्थित : 2 03

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

राजनीति विज्ञान

कुल : 21 32

उपस्थित : 19 31

अनुपस्थित : 2 01

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

अर्थशास्त्र

कुल : 08 07

उपस्थित : 07 06

अनुपस्थित : 01 01

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

मनोविज्ञान

कुल : 00 24

उपस्थित :00 22अनुपस्थित :00 02

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

जंतु विज्ञान

कुल : 03 09उपस्थित :03 08अनुपस्थित :00 01

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

गणित

कुल :03 17

उपस्थित :03 03

अनुपस्थित :00 04

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

रसायन

कुल : 01 06

उपस्थित :01 06

अनुपस्थित :00 00

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

भूगोल

कुल : 06 18

उपस्थित :04 16

अनुपस्थित :02 02

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

हिन्दी

कुल : 09 25

उपस्थित :09 20

अनुपस्थित :00 05

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

बांग्ला

कुल : 07 01

उपस्थित :07 01

अनुपस्थित :00 00

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

इतिहास

कुल : 16 23

उपस्थित :16 18

अनुपस्थित :00 05

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

वनस्पति विज्ञान

कुल : 01 00

उपस्थित :01 00

अनुपस्थित :00 00

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

कॉमर्स

कुल : 21 12

उपस्थित :21 11

अनुपस्थित :00 01

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

भौतिक विज्ञान

कुल : 07 14

उपस्थित :07 10अनुपस्थित :00 04

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

दर्शनशास्त्र

कुल : 05 07उपस्थित :05 05अनुपस्थित :00 02

एक्जेम्टेड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा वाले अभ्यर्थी

संस्कृत

कुल : 02 03

उपस्थित :01 03

अनुपस्थित :01 00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version