12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से ओडिशा जा रही बारातियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

झारखंड से ओडिशा जा रही बारातियों से भरी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है.

गोईलकेरा (पश्चिमी सिंहभूम)/राउरेकला (ओडिशा), संजय पांडेय/मुकेश कुमार सिन्हा : झारखंड से ओडिशा जा रही बारातियों से भरी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. अपुष्ट सुत्रों ने मृतकों की संख्या 8 बताई है. दुर्घटना ओडिशा के लाठीकाटा इलाके में हुई है. दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का राउरकेला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार (7 मार्च 2024) की देर रात झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से बारातियों को लेकर वाहन ओडिशा गया था.

वन पोसैता से लाठीकाटा जा रही थी बारात

बारात पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा स्थित वन पोसैता के गोरोई सरदार के बेटे गणेश सरदार की बारात गुरुवार की रात लाठीकाटा के लिए निकली थी. बाराती मैक्स पिकअप में सवार थे. रास्ते में पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. वन पोसैता झारखंड में है, जबकि जिस जगह दुर्घटना हुई, वह लाठीकाटा इलाका ओडिशा में पड़ता है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राउरकेला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिकअप में सवार थे 12 से 15 बाराती, 6-7 के घायल होने की खबर

बारात में कुछ छोटे चारपहिया वाहन भी थे. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में 12 से 15 लोग सवार थे. 6-7 बाराती घायल हुए हैं, ऐसा बताया जा रहा है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

Also Read : राउरकेला में भीषण सड़क हादसा, बेटी से मिलकर लौट रहे दंपती को बस ने रौंदा, पिता की मौत

3 लोगों की मौत, 2 के हाथ टूटे, ज्यादातर लोगों के सिर में लगी चोट

बारात में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि 3 लोगों की मौत हो गई है. 2 लोगों के हाथ टूट गए हैं. कई अन्य लोगों के सिर में चोट लगी है. घायल लोगों को राउरकेला गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

शराब पीने के बाद तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था चालक

बारात जा रहे इस शख्स ने बताया कि हमलोग अपने गांव वन पोसैता से लाठीकाटा के लिए बारात के लिए निकले थे. रास्ते में एक जगह गाड़ी खड़ी हुई. यहां ड्राइवर ने शराब का सेवन किया. इसके बाद जल्दी पहुंचाने के लिए उसने तेजी से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया. एक मोड़ पर गाड़ी मोड़ने के लिए दौरान चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन पलट गया.

Also Read : धनबाद : ट्रक से कुचलकर पांडरपाला के रेलकर्मी की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें