पीजेएसएसवीएम ने केवी को छह विकेट से हराया
ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. जिसमें पीजेएसएसवीएम ने केवी को छह विकेट से हराया दिया. मैच के दौरा उम्दा प्रदर्शन करने वाले पीजेएसएसवीएम के शुभम प्रमाणिक को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ व उद्योगपति पद्म कुमार जैन की ओर से 13वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. जिसमें पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (पीजेएसएसवीएम) ने शुभम प्रमाणिक की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय(केवी) चक्रधरपुर को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पद्मावती जैन स्कूल को पूरे चार अंक मिले हैं.जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर रविवार को खेले मैच में टॉस पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम 16.3 ओवर में मात्र 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक एन कार्तिक ने 16 रन व ओम कुमार मंडल ने 14 रन बनाये. पीजेएसएसवीएम की ओर से शुभम प्रमाणिक व चंद्रमोहन ने तीन-तीन विकेट लिए.पीजेएसएसवीएम ने 10.3 ओवरों में पाया लक्ष्य:
इधर,लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजेएसएसवीएम की टीम ने मात्र 10.3 ओवर में चार विकेट खोकर 102 रन बना कर छह विकेट से मैच जीत लिया. शुभम प्रमाणिक ने 29 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ. वहीं, अनुज गिरि ने 24 रन बनाये. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के वैभव प्रधान ने दो विकेट व देव महतो ने एक विकेट लिए. वहीं, मैच समाप्ति के बाद पीजेएसएसवीएम के शुभम प्रमाणिक को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य राजीव कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है