18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी चाईबासा में बोले, धर्म के आधार पर आरक्षण चाहती है कांग्रेस

पीएम नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है.

PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और सिंहभूम से प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में वोट मांगा. पीएम को सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

कांग्रेस पर आरक्षण छिनने का आरोप लगाया

चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस की नजर आरक्षण छिनने पर है. कांग्रेस की नजर एसटी, एससी, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण पर टिकी है. पीएम ने कहा कि आदिवासी, दलित, गरीब और ओबीसी बीजेपी को समर्थन करती है. इस वजह से कांग्रेस को गुस्सा है. पीएम ने कहा कि यह लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देते हैं.

Also Read : PM Modi Jharkhand Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी चाईबासा में बोले-संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता

झारखंड के ढाई करोड़ लोगों को दिया मुफ्त राशन

पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासियों के लिए पक्के मकान, पानी और गैस सिलेंडर का सुविधाएं उपलब्ध करवाई है. पीएम ने कहा कि झारखंड के 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला है जिससे उनका जीवन बेहतर हुआ है.

खुद को झारखंड का बेटा बताया

पीएम ने लोगों से कहा कि वह झारखंड के बेटे हैं और वह दिल्ली में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अब कोई भी डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक की पढ़ाई अपनी भाषा में कर सकता है.

खुद को आदिवासियों के लिए बताया समर्पित

पीएम ने आदिवासियों के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आदिवासियों का विकास है. उन्होंने बीजेपी सरकार को जनजातीय मंत्रालय बनाने का श्रेय दिया. साथ ही कहा कि आज पिछड़े आदिवासी इलाके में बीजेपी की सरकार एकलव्य स्कूल बनवा रही है.

Also Read : PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर साधा निशाना, बोले-ये किस मुंह से मांगते हैं वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें