19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की जनसभा तीन को, एक लाख से अधिक लोगों का होगा जुटान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई को चाईबास में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर डीसी व एसपी ने टाटा कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया.

चाईबासा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को चाईबासा आयेंगे. यहां टाटा कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें एक लाख से अधिक लोगों के जुटान होने की संभावना है. प्रधानमंत्री की जनसभा के मद्देजनर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सोमवार शाम को टाटा कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया. मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया.

भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई

वहीं देर शाम में भाजपा के चुनाव कार्यालय में प्रधानमंत्री के चाईबासा आगमन को लेकर कोर कमेटी व प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें लोकसभा प्रभारी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि 3 मई अपराह्न 03 बजे टाटा कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत का शंखनाद करेंगे. इसमें एक लाख से अधिक लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ नेताओं, विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों, सह संयोजकों, मंडल अध्यक्षों व शक्ति केंद्रों के प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. बैठक में लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सह संयोजक शशिभूषण सामड, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिड, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, आदित्यपुर उप महापौर अमित सिंह बॉबी, रमेश हांसदा, अशोक षाड़ंगी, गणेश माहली, सतीश पुरी व मनोज चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें