Police Naxal Encounter: झारखंड के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कैंप ध्वस्त, सर्च ऑपरेशन जारी
Police Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. कई सामान बरामद किए गए हैं. सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Police Naxal Encounter: मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पाथरबासा जंगल में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कई कैंप ध्वस्त कर दिये. पुलिस ने उसमें से दैनिक सामान बरामद किये हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च अभियान और तेज कर दिया है.
पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने शुरू कर दी फायरिंग
पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस को सूचना मिली कि सारंडा जंगल के पाथरबासा जंगल में एक दर्जन नक्सली अस्थाई कैंप बनाकर रुके हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम शनिवार देर रात डीएसपी जयदीप लकड़ा व सीआरपीएफ 134 के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जंगल में घुसे. रविवार तड़के से ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. सूचना के अनुसार दोनों ओर से आठ से दस राउंड फायरिंग की गयी. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले.
जत्थे में नक्सलियों के बड़े चेहरे भी शामिल
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कई अस्थायी कैंपों को ध्वस्त किया है. इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा उपयोग की जानेवाली दैनिक सामग्री जब्त की है. सुरक्षाबलों की जिस जत्थे से मुठभेड़ हुई है, उस जत्थे में नक्सलियों के बड़े चेहरे भी शामिल बताए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों को घेरने की कोशिश की जा रही है.
जंगल में चारों ओर से घिर गए हैं नक्सली
सूचना है कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है. दूसरी तरफ कार्रवाई को लेकर अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. जंगल में ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन में डीएसपी जयदीप लकड़ा, सीआरपीएफ 134 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी बीरेन्द्र कुमार, एसी भानू प्रकाश, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार, जराइकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत, एएसआई मयंक कुमार समेत चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा समेत सुरक्षा बलों की टीम शामिल है.