बालू लदे दो हाइवा को पुलिस ने किया जब्त

बालू लदे दो हाइवा को पुलिस ने किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:10 PM

चक्रधरपुर.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के दलकी, पोकाम, माराश्रम से अवैध बालू लेकर चक्रधरपुर जा रहे दो हाइवा को सोनुवा पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा है. पुलिस ने रात करीब ढाई बजे बालू लदे हाइवा को जब्त किया गया है. पुलिस ने वाहनों को जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को सूचित किया है. मालूम हो कि गोइलकेरा के दलकी, पोकाम, माराश्रम में बालू घाट से रातभर हाइवा व ट्रैक्टरों से खुलेआम बालू की ढुलाई की जा रही है. बालू गोइलकेरा, सोनुवा होते हुए चक्रधरपुर शहर लाया जाता है. पकड़े गये वाहनों में जेएच-16A 8877 और जेएच-22F 9036 चक्रधरपुर के बालू माफिया का बताया जा रहा है. बता दें कि गोइलकेरा नदी से बालू खनन कर परिवहन किया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात 2.30ब जे सोनुवा पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की. बताया जाता है कि गुरुवार की रात भी लगभग 10 से 12 हाइवा गोइलकेरा से बालू लेकर चक्रधरपुर आ रहे थे. लेकिन सिर्फ दो हाइवा ही पकड़े गये. घटना के बाद से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version