मनोहरपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदान कर्मी
मनोहरपुर-आनंदपुर में शनिवार को मतदान कर्मी अपने-अपने क्लस्टेरों में पहुंचे. इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को क्लस्टर तक पहुंचाया गया.
मनोहरपुर. मनोहरपुर-आनंदपुर में शनिवार को मतदान कर्मी अपने-अपने क्लस्टेरों में पहुंचे. इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को क्लस्टर तक पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, आनंदपुर में 3 व मनोहरपुर में 6 जगहों में हेली ड्रॉपिंग से मतदान कर्मियों को क्लस्टर तक पहुंचाया गया. आनंदपुर में बूथ सुरक्षा कर्मी समेत 110 मतदान कर्मियों को क्लस्टर पहुंचाया गया, जबकि मनोहरपुर में बूथ सुरक्षा कर्मी समेत 558 मतदान कर्मियों को क्लस्टर तक पहुंचाया गया. इस दौरान भारी सुरक्षा के इंतजाम थे.
आनंदपुर : तीन क्लस्टर के मतदानकर्मियों को कराया हेलिड्रॉपिंग
13 मई को लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को आनंदपुर प्रखंड के सभी 40 बूथ के मतदानकर्मी शनिवार को आनंदपुर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, सेक्टर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सभी मतदान कर्मी को कड़ी सुरक्षा के बीच क्लस्टर तक पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, आनंदपुर प्रखंड के सुदूर व अति संवेदनशील हसाबेड़ा, रोबोकेरा व बिंजु समेत तीन क्लस्टर के 15 बूथ कर्मियों को हेलीकाॅप्टर से लाया गया. जहां हंसाबेड़ा व रोबकेरा क्लस्टर के लिए रोबकेरा स्कूल मैदान में हेलीकाॅप्टर लैंड हुआ. जबकि बिंजु क्लस्टर के लिए बिंजु स्कूल मैदान में हेलीकाॅप्टर की लैंडिंग हुई. वहीं, 5 क्लस्टर के 25 मतदान कर्मी रेल व सड़क मार्ग होते हुए क्लस्टर तक पहुंचे. सभी कलस्टर के स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखकर शील किया गया और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है