सारंडा के मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदान कर्मी
गुवा के सारंडा में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए चाईबासा से मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, करमपदा, थोलकोबाद आदि बूथों पर भेजने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा.
गुवा. गुवा के सारंडा में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए चाईबासा से मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, करमपदा, थोलकोबाद आदि बूथों पर भेजने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवीपैट के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे नक्सल प्रभावित मेघाहातुबुरु, करमपदा व थोलकोबाद स्थित हेलीपैड पर दोपहर में अलग-अलग समय उतरा. इसके बाद सभी मतदानकर्मियों को विभिन्न वाहनों में बैठाकर निर्धारित बूथों के लिए भेज दिया गया. हेलीपैड स्थल पर सेल का पानी टैंकर वाहन व अन्य व्यवस्था की गयी थी. मालूम हो कि उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन व चुनाव आयोग की पूरी टीम शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति महीनों से सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है