29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैंतगढ़ : दलपोसी में तालाब सूखा, 500 की जल संकट में

आधा किमी दूर लोहार टोला के चापाकल से लोग पानी लाने को बाध्य

प्रतिनिधि, जैंतगढ़

दलपोसी ग्राम के कालिंदी टोला का तालाब सूखने व चापाकल खराब रहने से 500 की आबादी के समक्ष जल संकट उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार यहां कोई कुआं भी नहीं है. लोग आधा किमी दूर लोहार टोला के चापाकल से पानी लाने को बाध्य हैं. इस टोला के लोग गरीब किसान मजदूर हैं. घरों में पानी का अलग से स्रोत नहीं है. लोग या तो दूसरे टोला से पानी लेते हैं या फिर वैतरणी नदी की दौड़ लगते हैं. ग्रामीण दिलीप नायक ने कहा कि अभी मई में ही तालाब सूख गया है. हमारे टोला के 500 की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है, अभी तो पूरी गर्मी बाकी है.

हर साल गर्मी में जलसंकट होता है उत्पन्न

ग्रामीण नारायण नायक ने कहा कि हर साल गर्मी में घोर जल संकट रहता है. इस बार तो शुरुआत में ही हलक सूखने लगे हैं. लोग सुबह से ही पानी की तलाश में लग जाते हैं. ग्रामीण नंदू नायक ने कहा कि अभी तो शुरुआत है. हमारे टोला में अभी से जलसंकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण मुंडा बसंत महापात्र ने कहा कि जलस्रोत सूखे पड़े हैं. तालाब के जीर्णोद्धार के साथ चापाकल की मरम्मत की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें