केयू : स्नातकोत्तर व बीएड प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023- 25 के प्रथम सेमेस्टर व सत्र 2023-25 के बीएड प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी.
प्रतिनिधि, चाईबासा
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023- 25 के प्रथम सेमेस्टर व सत्र 2023-25 के बीएड प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी.बीएड : 28 मई से 10 जून तक फॉर्म भरें
बीएड फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए सत्र के संबंधित विद्यार्थियों को 28 मई से 10 जून तक का समय दिया गया है. इसके लिए 850 रुपये फीस निर्धारित की गयी है. तय तिथि तक फॉर्म नहीं भर पाने वाले विद्यार्थी 11 जून से 17 जून तक 200 रुपये फाइन के साथ फॉर्म भर सकेंगे. संबंधित कॉलेजों को 19 जून को केयू के परीक्षा विभाग में भरे गये फॉर्म को जमा कराने का निर्देश दिया गया है. विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म www. kuuniv.in अथवा www.kolhan university.ac.in पर जाकर भर सकते हैं.स्नातकोत्तर : 16 से 25 जून तक फाइन के साथ भरें फॉर्म
एमए, एमएससी, एमकॉम सत्र 2023-25 प्रथम सेमेस्टर के नये सिलेबस के रेगुलर व बैकलॉग के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 27 मई से 15 जून तक निर्धारित शुल्क के साथ भर सकेंगे. इसके बाद विद्यार्थी 16 जून से 25 जून तक 200 रुपये फाइन के साथ फॉर्म भर सकेंगे. एमए, एमएससी व एमकॉम के नॉन प्रैक्टिकल विषयों के फॉर्म भरने के लिए 460 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं प्रैक्टिकल विषयों के साथ फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को 710 रुपये जमा कराना होगा. संबंधित विद्यार्थी www.kolhanuniversity.ac.in अथवा www.kuuniv.in की वेबसाइट से फॉर्म भर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है