चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के राजा अर्जुन सिंह की पौत्रवधू सुषमा सिंह देवी की बीमारी की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद मदद के लिए दर्जनों हाथ बढ़े हैं. सरकारी व निजी स्तर से सुषमा देवी को सहयोग मिलना शुरू हो गया है. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज भी शुरू हो गया है. स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, एसडीओ-बीडीओ चक्रधरपुर, सिविल सर्जन चाईबासा, विधायक सुखराम उरांव समेत रांची व जमशेदपुर के समाजसेवियों ने मदद के लिए पहल की है.
प्रभात खबर में समाचार पढ़ने के तुरंत बाद चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी ललन कुमार ने दूरभाष पर परिवार के सदस्यों से सुषमा देवी का हाल जाना. स्थिति जानने के बाद अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा को इलाज के लिए निर्देश दिया.
सुबह 8.30 बजे अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम डॉ अंशुमन शर्मा के नेतृत्व में सुषमा सिंह देवी के घर पहुंची. स्वास्थ्य जांच के बाद रक्त जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसके बाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ऑक्सीजन लगाकर इलाज शुरू किया गया. अस्पताल में डॉ जेजे मुर्मू ने जांच कर दवा देना शुरू किया.
प्रभात खबर में सुषमा देवी की बीमारी की खबर पढ़कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी संज्ञान लिया. मंत्री के आप्त सचिव मो बिलाल ने चाईबासा सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी को कॉल कर बेहतर इलाज का निर्देश दिया. इसके बाद मेडिकल टीम हरकत में आ गई.
विधायक सुखराम उरांव के निर्देश पर सुषमा देवी की मदद के लिए सन्नी उरांव, राहुल आदित्य, पीरू हेंम्ब्रम, प्रदीप महतो समेत अन्य अस्पताल पहुंच कर मदद शुरू की. चिकित्सकों ने चार यूनिट रक्त चढ़ाने की सलाह दी. विधायक की टीम द्वारा आनन-फानन में चाईबासा सदर अस्पताल से दो यूनिट रक्त लाकर दिया गया. इसमें एक यूनिट रक्त सुषमा देवी को चढ़ाया गया.
चक्रधरपुर के एसडीओ ललन कुमार के आदेश पर राजा अर्जुन सिंह के वंशज सुषमा सिंह देवी के घर में बिजली कनेक्शन शुक्रवार को जोड़ दिया गया. बिल बकाया रहने के कारण 10 माह सुषमा सिंह देवी के परिवार अंधेरे में रह रहे थे.
दोपहर करीब 3.30 बजे सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर अस्पताल चाईबासा की मेडिकल टीम सुषमा देवी को देखने अनुमंडल अस्पताल पहुंची. मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ बी मार्डी ने जांच के बाद बताया कि एनीमिया हो जाने के कारण सुषमा देवी की हालत खराब है. अभी किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना खतरनाक है. हालत में सुधार आने के बाद ही रेफर किया जायेगा. पहले इंफेक्शन दूर करना है.
चिकित्सा प्रभारी डॉ अंशुमन शर्मा ने बताया कि रक्त जांच में सुषमा देवी का हीमोग्लोबीन 2.9 पाया गया है, जो काफी कम है. उन्हें सिवियर एनीमिया की शिकायत है. इंफेक्शन भी काफी है. पैर व शरीर में सूजन है. हड्डियां सही हैं. उन्हें इलाज के लिए आइसीयू की जरूरत पड़ेगी.
रांची के समाजसेवी राकेश सिंह ने मदद के लिए परिजनों से आवेदन देने को कहा है. जमशेदपुर के वीरेंद्र यादव ने मदद के लिए परिजनों के नंबर और बिजली विपत्र की मांग की है.
अनंत प्रयास ट्रस्ट के सीइओ सह बीआइटी सिंदरी एलुमनी एसोसिएशन रांची के पेट्रॉन प्रो आरके चौधरी चक्रधरपुर पहुंचे. वह प्रभात खबर, रांची संस्करण में छपी सुषमा देवी की खबर पढ़कर चक्रधरपुर पहुंचे थे. अनुमंडल अस्पताल में सुषमा देवी और उनके परिजनों से मिले. रिम्स रांची में इलाज के लिए आमंत्रित किया. सहयोग राशि दी. चिकित्सकों से मिलकर कैफियत जाना. सहयोग का यकीन दिलाया. चक्रधरपुर में सुषमा देवी को मिल रहे सहयोग की सराहना की.
रिपोर्ट- शीन अनवर