चाईबासा : ईचा डैम से विकास नहीं, विनाश होगा, इसे रद्द करो

तांतनगर प्रखंड के हरिबेड़ा में ग्रामीण मुंडा शिव शंकर कालुंडिया की अध्यक्षता में ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान द्वारा जन जागरण सह जनांदोलन चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:58 PM

बांध विरोधी संघ ने विस्थापितों को संगठित करने के लिए चलाया जन जागरण अभियान तस्वीर 10तांत-1 जन जागरण चलाते संघ के लोग प्रतिनिधि, तांतनगर तांतनगर प्रखंड के हरिबेड़ा में ग्रामीण मुंडा शिव शंकर कालुंडिया की अध्यक्षता में ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान द्वारा जन जागरण सह जनांदोलन चलाया गया. ईचा डैम से आंशिक प्रभावित कोल्हान के 87 गांवों में ग्रामीणों को संगठित करने के लिए जनांदोलन चलाया जा रहा है. ईचा डैम को रद्द करने के लिए संघ निर्णायक भूमिका में नजर आ रहा है. संघ विस्थापितों को संगठित करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. संघ के अध्यक्ष वीरसिंह बुड़ीउली व सचिव सुरेश सोय इसका नेतृत्व कर रहे हैं. मौके पर ग्रामीण मुंडा शिवशंकर कालुंडिया ने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोल्हान को इस विनाशकारी परियोजना और विस्थापन से कब मुक्ति मिलेगी. दो दशक से झामुमो इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटी सेंकती आ रही है. ईचा डैम से विकास नहीं, विनाश होगा. इसे सरकार जल्द रद्द करे. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. इस वादाखिलाफी का जवाब विधायकों और सांसद को वोट से देने की अपील की. इस अवसर पर गुलिया कालुंडिया, लालू कालुंडिया, सुरेश सामड, दुलमु कालुंडिया, जितेन कालुंडिया, कृष्णा बिरुवा, बुवायें हेंब्रम, मुटरा बिरुवा, शिव शंकर चाकी, किशोर मुंडरी, चोकरो बिरुवा, सुनील मुंडरी, बिरसा दिग्गी,गोरवारी कालुंडिया, सुमित्रा मुंडरी, बसंती बिरुवा, तुलसी मुंडरी, निशा बांडरा, मुक्ता दिग्गी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version