चाईबासा : चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में राहुल गांधी ने इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के लिए चुनावी जनसभा की. उनके संबोधित करने के करीब दो घंटे बाद ही कांग्रेस के दो दर्जन से भी ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही भाजपा का दामन थाम लिया. जानकारी के अनुसार, शहर के मधु बाजार स्थित भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय में नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई और चाईबासा नगर इकाई के पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए. जिन्हें प्रदेश महामंत्री सांसद प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, लोकसभा संयोजक गीता बलमुचू ने माला व भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दुर्गावती बोयपाई, मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार केशरी, जितेंद्र ओझा, त्रिशानु राय, अनंत शयनम, सुमति तुबिड़, जानकी देवी आदि उपस्थित थीं.
ये हुए पार्टी में शामिल
कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव संतोष सिन्हा, सदस्य राकेश सिंह, चाईबासा नगर अध्यक्ष अजय कुमार, नगर उपाध्यक्ष संजू साव, नगर सचिव दिनेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता जुंबल सुंडी, नंदगोपाल दास उर्फ बुल्लू, मानकी गोडसोरा, बूथ अध्यक्ष मोनू निषाद, संतोष साव, प्रदीप साव, प्रेम साव, वीर सिंह दास, राकेश सिंह, मुन्ना आलम, राजू नायक, नवनीत टोप्पो, संजू कुजूर, अविनाश कच्छप, रोहन कुजूर, महेश नायक, संजय लकड़ा, रोहित कच्छप, प्रीतम खलखो, रमेश तिर्की, विकास लकड़ा व संजय कुमार राम.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है