Loading election data...

चाईबासा होकर चलेगी पुरी-आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन

चाईबासा होकर चलेगी पुरी-आनंदविहार समर स्पेशल ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:12 PM
an image

चक्रधरपुर.

पुरी से आनंदविहार टर्मिनल के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चाईबासा-डांगुवापोसी रेल मार्ग होकर चलेगी. इससे यात्रियों को पुरी जाने में सहूलियत होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 08481 व 08482 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलने की जानकारी दी है. 08481 पुरी-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को चलेगी. मई में 6, 13, 20 व 27 को व जून में 3, 10, 17 व 24 को चलेगी. वहीं 08482 आनंविहार-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 1, 8, 15, 22 व 29 मई को चलेगी. जबकि जून में 5, 12, 19 व 26 जून को चलेगी. ट्रेन का ठहराव साखीगोपाल, खुर्दारोड, भुवनेश्वर, कटक, जखापुरा, हरीचंद्रपुर, केंदुझरगढ़, नयागढ़, बांसपानी, डांगुवापोसी, चाईबासा, चांडिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केबिन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, तुंदला स्टेशन में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version