रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में मेंबरशिप बढ़ाने पर चर्चा

चक्रधरपुर इंग्लिश स्कूल के समीप रेलवे यूनियन की बैठक हुई. इसमें मेंबरशिप को लेकर लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:07 PM

चक्रधरपुर. इंग्लिश स्कूल के समीप दपू रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर शाखा-1 व 2 की बैठक अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इसमें द्विवार्षिक महाअधिवेशन (बीजीएम) को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही मेंबरशिप का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया. साथ ही मेंबरशिप को लेकर समीक्षा की गयी. इस दौरान श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को अपनी-अपनी शाखाओं में मेंबरशिप बढ़ाने पर निर्णय लिया गया. इसके अलावे रेलकर्मियों का बकाया हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) का भुगतान जल्द करने व रेलवे क्वार्टरों की समस्या को दूर करने के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गयी. बैठक में रामाशंकर साहू, एल राजू, संजय पाठक समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version