Loading election data...

रेलवे ने 11 और समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

टाटा से बनारस के लिए पांच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:51 PM

चक्रधरपुर. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आसानी से टिकट मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 11 और नयी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके तहत रांची नयी दिल्ली स्पेशल, रांची समर नयी दिल्ली समर स्पेशल, 24 मई को रांची नयी दिल्ली स्पेशल, 25 मई और 31 मई को रांची नयी दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसी तरह 1 जून को भी रांची समर स्पेशल नयी दिल्ली तक चलायी जायेगी. बनारस से टाटा की ट्रेन 17 मई को खुली थी तो अब 23 मई को टाटा से बनारस, 24 मई को बनारस से टाटा, 30 मई को टाटा से बनारस और 31 मई को बनारस से टाटा तक ट्रेन चलेगी.

दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

चक्रधरपुर. यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा से मुंबई व पुणे की दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से वेटिंग के आधार पर यह आदेश हुआ है. मुंबई दुरंतो में बुधवार एवं पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार को अतिरिक्त कोच लगेगा, ताकि दोनों ट्रेनों में वेटिंग यात्रियों को सीट मिल सके. रेलवे 12 सितंबर से हावड़ा-मुंबई मेल से दो स्लीपर कोच हटाकर थर्ड एसी कोच लगाने की तैयारी में है, जबकि लेट चल रही पांच ट्रेनों का समय बदलकर चलाने का आदेश जोन से आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version