29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड रेल दुर्घटना : हेमंत सरकार के बाद रेलवे ने भी की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये

झारखंड ट्रेन दुर्घटना में रेलवे विभाग ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. एसइ रेलवे के जीएम ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : मुंबई-हावड़ा रेल हादसे पर रेलवे में मुआवजे की घोषणा कर दी है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने घटना स्थल पहुंच कर रेल हादसे की जानकारी ली.

रेलवे जीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे जीएम ने राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली और मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से चोट लगने वालों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. एसइ रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है और आठ यात्रियों के घायल हुए है. उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ईलाज के भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा

जीएम मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह 3:40 बजे हुई. राजखरसावां रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल 3:34 बजे क्रॉस की थी. राजखरसावां और बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के बीच जिस जगह घटना घटित हुई, वहां मालगाड़ी डीरेल हुई थी. इसकी जानकारी गैंगमैन को स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी. उसने दी या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है. हमारी प्राथमिकता है कि राहत और बचाव की जाए. थर्ड लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया जा रहा है. 18 से 24 घंटे के बीच मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु होने की संभावना है.

Also Read : Train Accident: मुंबई-हावड़ा ट्रेन हादसे में झारखंड सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजन को 2-2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें