गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलायेगा 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलायेगा 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
चक्रधरपुर.
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड के लिए 9111 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेनें चलायेगी. इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत मिलेगी. गर्मी की छुट्टी से पहले ही नियमित ट्रेनों का रिजर्वेशन फुल है. इस कारण रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.ये हैं ट्रेनें
02839/02840 शालीमार-मालतीपतपुर (पुरी) – शालीमार स्पेशल07223/07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल
07225/07226 सिकंदराबाद-शालीमार-सिकंदराबाद स्पेशल02863/02864 हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल
06507/06508 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल06081/06082 कोचुवेली-शालीमार-कोचुवेली स्पेशल
02847/02848 सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी स्पेशल02897/02898 सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी स्पेशल
07226/07225 शालीमार-सिकंदराबाद-शालीमार स्पेशल07222/07221 सांतरागाछी-सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल
08484/08483 शालीमार-पुरी-शालीमार स्पेशल06586/08585 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा स्पेशल
टाटानगर-वाराणसी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. इसी के तहत 2 अप्रैल से 27 जून तक टाटा से हर गुरुवार को वाराणसी तक ट्रेन शुरू की गयी है. इसी तरह वाराणसी से टाटा की एक ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक 10 ट्रिप चलायी जायेगी, जो हर शुक्रवार को चलेगी. टाटा से यह ट्रेन रात 9.05 बजे खुलेगी जो दूसरे दिन वाराणसी सुबह 8 बजे पहुंचेगी. इसी तरह वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी और टाटा रात 10.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव पुरुलिया, गोमो, गया, सासाराम समेत अन्य स्टेशनों पर होगी.
टाटा से पटना के बीच 27 से चलेगी स्पेशल ट्रेन
गर्मी में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए टाटा से पटना के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. 27 अप्रैल से 29 जून तक 08183/08184 टाटानगर-पटना-टाटानगर समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. 08183 टाटानगर-पटना समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार की दोपहर 1.20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और रात 9.50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-टाटानगर स्पेशल प्रत्येक शनिवार की रात 11.05 बजे पटना से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन दपू रेलवे के पुरुलिया व भोजुडीह स्टेशन में रुकेगी.