जगन्नाथपुर : इंडी गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में रैली निकाल मांगे वोट

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडी महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष निसार हुसैन ने जगन्नाथपुर के साप्ताहिक बाजार में रैली सह नुक्कड़ सभा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:21 PM

जगन्नाथपुर : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडी महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष निसार हुसैन ने जगन्नाथपुर के साप्ताहिक बाजार में रैली सह नुक्कड़ सभा की. यह रैली जगन्नाथपुर प्रखंड झामुमो कार्यालय से निकल कर रहिमाबाद, बस स्टेंड, मुख्य बाजार, विशाल टोला, फॉरेस्ट कॉलोनी, शिव मंदिर होते हुए मेन रोड गयी, जहां नुक्कड़ सभा की गयी. रैली में शामिल कार्यकर्ता व समर्थकों ने जोबा के पक्ष में वोट करने की अपील की. पूर्व विद्यायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की है, भाजपा के दस साल के शासन में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार सहित कई अनियमितताएं हुई हैं. मौके पर राजु लागुरी, सोहेल अहमद, ज्वाला कोड़ा, मनोज लागुरी, लक्ष्मीनारायण लागुरी, महेंद्र तिरिया, चुमन लागुरी, मो.अकिब, मो बादिल, मो कर्लन आदि मौजूद थे.

हाटगम्हरिया : इंडी गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

हाटगम्हरिया. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष आंदोलनकारी ज्वाला कोड़ा के नेतृत्व में गुरुवार को गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव में बैठक लोगों के बीच जोबा माझी को बहुमत से जिताने की अपील की गयी. कोड़ा ने कहा कि कोल्हान रक्षा संघ के संस्थापक स्व. देवेंद्र माझी का सपना जल, जंगल, जमीन की रक्षा को पूरा करने को उनकी धर्म पत्नी जोबा माझी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. मौके पर लक्ष्मण सोय, आसमान सुंडी, मंगल सिंह बोबोंगा,मंटू तिरिया, रोबर्ट कोड़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version