एक माह से हो रही लाल पानी की सप्लाई

जैंतगढ़ जलापूर्ति केंद्र पर लगाया लापरवाही का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:35 PM

प्रतिनिधि, जैंतगढ़

जैंतगढ़ जलापूर्ति केंद्र से विभाग की लापरवाही के कारण एक माह से लाल पानी की सप्लाई की जा रही है. इससे पांच हजार लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं ने कहा ऑपरेटर को कहने से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कुछ लोगों को पेट्रोल पंप से, तो कुछ लोगों को दूसरे की बोरिंग से पानी लाना पड़ रहा है. वहीं, चंपुआ में उसी नदी और ठीक उसी जगह से पानी सप्लाई होती है, मगर उनका पानी बिलकुल मिनरल वाटर की तरह साफ रहता है. इससे साफ पता चलता है कि पानी को बिना फिल्टर के ही सप्लाई की जा रही है. पानी में नदी का पांक मिला हुआ रहता है, जिससे पानी लाल रहता है. इस पानी को पीने से लोग बीमार हो सकते हैं. क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं ने विभाग से शीघ्र ही स्वच्छ और साफ पानी आपूर्ति करने की मांग की है.

इन स्थानों पर होती है पानी की सप्लाई

जैंतगढ़, बाबूसाही, बेहरासाही, नयाबजार, पुलिस आउट पोस्ट, बस्ती, रंगामाटी, राजाबासा, चंद्रमणि स्कूल, बेसिक स्कूल, हाई स्कूल, मकड़िया सही, दलपोसी आदि जगहों की लगभग पांच हजार की आबादी.

कोट

टंकी की सफाई के बाद फिल्टर का बालू समाप्त हो गया है. विभाग से मांग की गयी है. मगर अब तक बालू नहीं भेजा गया है. जब तक फ्रेश बालू नहीं डाला जाएगा, तब तक पानी साफ नहीं होगा.

मो.गाजी, ऑपरेटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version