गुवा सेल : 15 दिनों में 18 बाहरियों की बहाली निरस्त हो
जनरल ऑफिस गेट को यूनियन ने घेरा. प्रदर्शन के बाद मांगपत्र सौंप लौटे प्रतिनिधि, सीआइएसएफ के जवान रहे तैनात.
प्रतिनिधि, गुवा
संयुक्त यूनियनों ने बुधवार शाम को सेल कर्मियों, ठेका मजदूर व सप्लाई मजदूरों व जनप्रतिनिधियों संग गुवा सेल के जनरल ऑफिस के गेट का घेराव किया. इस दौरान 18 बाहरी लोगों के ज्वाइनिंग को निरस्त करने की मांग की गयी. यह घेराव कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा के दिशा निर्देशन में रणनीति बनाकर किया गया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने सीजीएम की अनुपस्थिति में उनको मांग पत्र सौंप कर 15 दिनों के भीतर इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. घंटे भर चले इस शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में अलग-अलग मजदूर संगठन के लगभग 200 से अधिक मजदूर शामिल हुए. सेल के मुख्य गेट के पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआइएसएफ के जवान तैनात रहे. संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ,सीटू, झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं.क्या है मामला
इस दौरान संयुक्त यूनियनों ने कहा कि गुवा सेल में बीते दिसंबर माह में बोकारो व अन्य राज्यों से आए 18 बाहरी लोगों को ज्वाइनिंग दे दिए जाने पर यूनियन लगातार आंदोलन कर रही है. मजदूरों के लगातार आंदोलन को देख सेल प्रबंधन ने सेल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बोकारो में की थी. जहां सेल के उच्च अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि गुवा सेल में 18 बाहरी लोगों को गुवा सेल में ज्वाइनिंग नहीं दी जाएगी. उसके बाद सभी संयुक्त यूनियनों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया था. वहीं, मई माह में चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही बाहरी 18 लोगों को ज्वाइनिंग गुवा सेल प्रबंधन द्वारा करा दी गयी. ताकि संयुक्त यूनियन आचार संहिता में कोई आंदोलन ना कर सके. जिसका संयुक्त यूनियन ने पुरजोर विरोध किया था.ये हैं मांगें
– सेल प्रबंधन बाहरी 18 लोगों की ज्वाइनिंग अविलंब निरस्त करे या 200 सप्लाई व ठेका मजदूरों को परमानेंट करे.-गुवा अयस्क खान के स्थायीकर्मी की सेवानिवृत्ति के साथ ही उसके एक आश्रित को नौकरी दी जाए.
-गुवा अयस्क खान में 500 रिक्त पदों पर गुवा ग्रामवासी व आसपास के सीएसआर गांव के शिक्षित बेरोजगारों की नियुक्ति हो.– सप्लाई व नोटशीट में कार्यरत मजदूरों को समान कार्य के बदले समान दर से भुगतान किया जाए.
धरना प्रदर्शन में ये हुए शामिल
रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड़, किशोर सिंह, मनोज बाखला, विश्वजीत तांती, संजय सांडिल, प्रदीप सुरीन, गुरुचरण दास, सिकंदर पान, राकेश चक्रवर्ती, राजेश कोड़ा, समीर हलधर, पंकज गुप्ता, संजु गोच्छाइत, राम हाइबुरु, मो आजीम, नेपा स्वर्णकार, कमलजीत सिंह, देवकी कुमारी, पद्मिनी लागुरी, चांदमनी लागुरी, पदमा केशरी आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है