मिक्की माउस व फास्ट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे शहरवासी
संवाददाता, चाईबासा
शहर का दादा- दादी पार्क जल्दी ही नये लुक में नजर आयेगा. यहां चटपटे व्यंजन, मसाज थेरेपी के साथ मिक्की माउस झूले व एक्यूरियम की व्यवस्था होगी. जानकारी के अनुसार, करीब तीन माह पूर्व पहली बार दादा-दादी पार्क की बंदोबस्ती की गयी है. इस पार्क का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा कराया गया था. जिसका उद्देश्य था कि बुजुर्गों और बच्चे इस पार्क में नि:शुल्क प्रवेश कर न केवल अपना मनोरंजन, बल्कि सुबह और शाम में सैर कर ताजी हवा का आनंद भी ले सकेंगे. इससे वे सेहतमंद बने रह सकेंगे. इसके लिए नि:शुल्क केयरटेकर को बहाल भी किया गया था, लेकिन करीब तीन माह पूर्व नगर परिषद के प्रशासक द्वारा नप की आमदनी बढ़ाने के लिए इस पार्क की भी बंदोबस्ती करवा दी गयी थी.रख-रखाव के अभाव में बदहाल हो गया था पार्क
इधर, पार्क की बंदोबस्ती होने के साथ ही पूर्व में बहाल केयरटेकर ने इस पार्क को छोड़ दिया और देखरेख के अभाव में पार्क उजाड़ हाेने लगा. स्थिति यह रही कि पार्क की सीटिंग अरेंजमेंट से लेकर फाउंनटेन व घास आदि खराब हो गये. परिसर स्थित शौचालय की साफ-सफाई भी प्रभावित होने लगी. ऐसे में दादा-दादी और बच्चों का यहां आना बंद हो गया.
रोजगार के अवसर खुलेंगे इस पार्क की बंदोबस्ती नप द्वारा निविदा आमंत्रित की गयी थी, जिसे नगर परिषद के कचरा उठाव करने वाली कंपनी पायोनियर एजेंसी के कर्मी गोबिंद यादव यादव ने जीएसटी सहित 1.18000 लाख में इस पार्क को अपने नाम बंदोबस्त करवा लिया था. पार्क की बंदोबस्ती के बाद श्री यादव ने यहां मनोरंजन के अलावा कमाई का जरिया भी तलाशना शुरू कर दिया है. ताकि लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए पार्क में चाय-कॉफी, फास्ट फूड आदि के स्टॉल लगाने की तैयारी की जा रही है. स्टॉल लगाने के लिए बंगाल से कारीगर भी बुला लिए गए हैं. सीसीटीवी से रखी जायेगी निगरानी पार्क के बंदोबस्त धारी की मानें तो पार्क में बच्चों के खेलने-कूदने और खाने की सामग्री उपलब्ध होगी. सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था भी होगी, जहां लाेग मछलियों का आनंद भी ले सकेंगे. इस पार्क में दो सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. ताकि पार्क में लगायी जा रही सामग्री आदि को सुरक्षित रखा जा सके और यहां आने- जाने वालों पर नजर भी रखी जा सके.स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 200 अंक हासिल करने की तैयारी
पार्क के बंदोबस्त धारी ने कहा पार्क के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 200 अंक हासिल करने की तैयारी भी की जा रही है. यह पार्क जीरो वेस्ट रहेगा. यहां जीरो वेस्ट इवेंट भी रखा जायेगा. इसके लिए प्लेट और बायो डिग्री डेबल कप-प्लेट का इस्तेमाल किया जायेगा. इससे नप को स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक प्राप्त करने में सुविधा होगी.————————-
पार्क में ये सुविधाएं होंगी बहाल
पार्क में नि:शुल्क प्रवेश पा सकेंगेइस पार्क में टी स्टॉल लगाये जायेंगे
बच्चे पार्क में आइसक्रीम का भी आंनद ले सकेंगेयहां लोग मसाजर मशीन से मसाज करेंगे
बच्चों के लिए मिक्की माउस लगाया जायेगामछलियों के एक्यूरियम में पांव रखकर आनंद कर लुत्फ
लोग यहां फास्ट फूड का आनंद भी ले सकेंगे——————————————–
कोटपार्क को जब मैंने बंदोबस्त कराया था, उस समय पार्क की स्थिति अच्छी नहीं थी. पार्क में लाइट आदि लगवाया गया है. बैठने के लिए हट बनाये जा रहे हैं. साफ-सफाई व पानी पटाने के लिए तीन कर्मी को वहां बहाल किया गया है. जल्दी ही यह पार्क शुरू हो जायेगा. इसे बेहतर बनाने के लिए अब तक चार लाख से ज्यादा रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
-गोबिंद यादव, बंदोबस्त धारकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है