सोनुआ स्टेशन से नहीं होता साउथ बिहार का रिजर्वेशन

दूसरे स्टेशन से टिकट बनाकर यात्री यात्रा कर रहे हैं. सोनुआ में पिछले माह से हो साउथ बिहार ट्रेन का ठहराव हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:23 PM
an image

सोनुआ. सोनुआ स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस के ठहराव के बावजूद यहां से इस ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं हो रहा है. सोनुआ स्टेशन में पिछले माह से 13287 व 13288 अप व डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव हो रहा है. यहां के यात्रियों की समस्या यह है कि सोनुआ से इसका रिजर्वेशन टिकट नहीं बन पा रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रेलवे के बुकिंग कर्मचारी ने बताया कि रिजर्वेशन पोर्टल में सोनुआ स्टेशन में इसका स्टॉपेज नहीं दिखाया जा रहा है. इससे वे सोनुआ से टिकट नहीं बना सकते. रेलवे को इस बारे जानकारी दी जायेगी. सोनुआ में ट्रेनों के ठहराव के बावजूद नाम नहीं दिखाने से यात्री दिग्भ्रमित हो रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि जब ट्रेन का ठहराव सोनुआ में है, तो उन्हें यहां से ट्रेन के रिजर्वेशन टिकट की सुविधा मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version