कोल्हान विवि : पीजी, एलएलबी, बीडीएस, एमसीए व एमएड का रिजल्ट जारी

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के परीक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को अलग-अलग पांच विषयों का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:38 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के परीक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को अलग-अलग पांच विषयों का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. परीक्षा परिणामों में पीजी के थर्ड सेमेस्टर, एलएलबी, बीडीएस, एमसीए व एमएड के अलग-अलग सेमेस्टर शामिल हैं. संबंधित विद्यार्थी रिजल्ट कॉलेज से अथवा केयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं. मालूम हो कि सेमेस्टर की परीक्षाओं में प्रोविजनली परीक्षार्थियों को पास किया गया. वहीं, वैसे परीक्षार्थी जिन्होंने पूरी परीक्षा नहीं दी अथवा परीक्षा में अनुपस्थित रहे, उन्हें प्रोमोट किया गया है, ताकि वे अगले सत्र के साथ अपनी परीक्षा दे सकें.

अलग-अलग विषयों के परिणाम

एमएड :

सत्र 2022-24 के एमएड सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिसमें 15 परीक्षार्थी पास हुए व 2 को प्रोमोट किया गया.

एमसीए :

सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2022- 24 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिसमें 9 परीक्षार्थी पास हुए हैं.

बीडीएस :

बैचलर इन डेंटल सर्जरी सेकेंड इयर की वार्षिक परीक्षा सत्र 2021- 25 का परिणाम जारी हुआ. जिसमें 44 परीक्षार्थी पास हुए.

एलएलबी:

जमशेदपुर के को-कॉपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 2021-24 के थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी हुआ. जिसमें 100 परीक्षार्थी पास हुए. वहीं, सत्र 2020-23 के फाइनल परीक्षा परिणाम में 77 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से व 18 द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं.

पीजी :

केयू के पीजी विभाग व विभिन्न कॉलेजों के सत्र 2022- 24 के थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version