सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, एक नयी शुरुआत है : अमरेंद्र नाथ
रेलमंडल के 47 रेलकर्मी हुए सेवानिवृत्त, समारोहपूर्वक दी गयी विदाई
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 47 रेलकर्मी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनकी सेवानिवृत्त पर महात्मा गांधी सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट ऑडर (पीपीओ) पुस्तिका, वेतन भुगतान से जुड़े कागजात, सेवा प्रमाण पत्र, मेडिकल कार्ड व सेवा मेडल देकर विदाई दी. समारोह में श्री मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं है, यह एक नयी शुरुआत है. अपने परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें. शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए तनावमुक्त रहें. योग का सहारा लें. हमेशा खुश रहें. समारोह में रेलकर्मियों ने सेवाकाल में रेलवे से मिले अनुभवों को एक-दूसरे से साझा किया. साथ ही रेलवे सेवा से मिले सम्मान से गौरान्वित महसूस किया. विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक व कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारी मौजूद थे. सेवानिवृत्त होने वाले 47 रेलकर्मियों में वाणिज्य विभाग से 2, विद्युत से 8, इंजीनियरिंग से 14, यांत्रिक से 8, स्वास्थ्य से एक, परिचालन से 10, कार्मिक से 3 व सुरक्षा से एक रेलकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है