जिले में आचार संहिता खत्म, योजनाओं में प्रगति लाएं पदाधिकारी : डीसी
चाईबासा : उपायुक्त ने की विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की
संवाददाता, चाईबासा
उपायुक्त ने क्रमवार पंचायती राज विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, परिवहन विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की क्रमवार समीक्षा की. वहीं, योजनाओं के प्रगति के विरुद्ध पूर्व में दिए गए टारगेट के आलोक में अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की. जहां कमी मिली, उसे निश्चित समय पर दूर करने का निर्देश भी दिया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण व सिविल सर्जन डॉ सहिर पॉल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है