पश्चिम सिंहभूम भीषण में सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, तीन घायल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग पर एक बस सोनुआ से चक्रधरपुर आ रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बस ने टक्कर मार दी.
पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर-सोनुआ सड़क मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में मोटरसाइकिल दो युवक की मौत हो गयी है. जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं. ये घटना सुबह साढ़े 10 बजे की है. घायलों के नाम बसंती मुदी, मंगल मुदी और पुत्र सुशील मुदी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क मार्ग पर एक बस सोनुआ से चक्रधरपुर आ रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बस ने टक्कर मार दी. जिससे दूसरे मोटरसाइकल सवार भी अनियंत्रित होकर गिर पड़े. जिसमें तीन लोगों को गहरी चोट लगी है. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई फीट ऊंचे हवा में उछल गये थे. घटना के बाद बस चालक मौके पर ही फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत दो युवकों में से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना की सूचना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो छात्रों की मौत
इधर, इस सड़क हादसे के बाद चक्रधरपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इधर, घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले सोनु नामक बस को चक्रधरपुर के केडिया पेट्रोल पंप में चालक छोड़कर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस बस के कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.