झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में रोड से 15 फीट नीचे गिरी गाड़ी, बिहार के 10 मजदूर घायल, चार की हालत गंभीर
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. रोड से 15 फीट नीचे गाड़ी गिर गयी. इसमें बिहार के 10 मजदूर घायल हो गए. इनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
मझगांव (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में सिलफोड़ा गांव के मोड़ पर अनियंत्रित वाहन (कैंपर) पलटने से चालक समेत 10 मजदूर घायल हो गये. घटना रविवार की रात करीब 11:00 बजे की है. जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर बिहार के अररिया जिले के हैं. वे कैंपर पर सवार होकर मझगांव- जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर प्रधानमंत्री जल-नल योजना में साकेत सुमन एजेंसी के तहत कार्यरत हैं. सभी मजदूर कैंपर (जेएच 05 सीजे 3194) पर सवार होकर बेनीसागर से मझगांव होते हुए आसनपाठ पंचायत भवन जा रहे थे. वहां उनका रात्रि पड़ाव था.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कैंपर की रफ्तार काफी तेज होने के कारण चालक रोशन यादव मोड़ पर संतुलन खो बैठा. वाहन सड़क से 15 फीट नीचे गिर गया. दुर्घटना में मंगल यादव, नंदलाल विश्वदेव, गौरव कुमार, दीपक कुमार यादव, मनोज यादव, चालक रोशन यादव आदि को गंभीर चोटें आयी हैं. कई मजदूरों का हाथ- पैर टूट गया है. कइयों के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी हैं.
चार मजदूर किए गए रेफर
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद तिर्की पहुंचे. घायलों को पुलिस मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी. यहां चिकित्सा प्रभारी डॉ सनातन चातार ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. अत्यंत गंभीर चार मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर किया गया है. मझगांव पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
वाहन में भेड़-बकरी की तरह ठूस दिया था
घायल मजदूरों ने कहा कि कैंपर में मात्र 4 से 5 लोगों के बैठने की जगह है, लेकिन एजेंसी कर्मियों ने हमें भेड़-बकरी की तरह ठूस दिया. चालक शायद नशे की हालत में था. मना करने के बाद भी वह वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिसके कारण दुर्घटना हुई.