चाईबासा : जजों और मध्यस्थों के बीच चला जागरूकता कार्यक्रम

पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कोर्ट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में न्यायिक पदाधिकारियों और मध्यस्थ अधिवक्ताओं के बीच शनिवार को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:22 PM
an image

संवाददाता, चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कोर्ट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में न्यायिक पदाधिकारियों और मध्यस्थ अधिवक्ताओं के बीच शनिवार को बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से मामलों के निष्पादन को सुलभ और सहज बनाना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विश्वनाथ शुक्ला ने की. उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में मध्यस्थता की भूमिका की विशेषताओं का वर्णन किया. साथ ही इसके और प्रभावी बनाने पर चर्चा भी की. वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह विवाद सुलझाने की एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मध्यस्थ (मीडिएटर) निष्प्रभावी व निर्विकार व्यक्ति के रूप में विवाद ग्रस्त पक्षकारों को एक ऐसे समझौते के लिए तैयार करता है, जिस पर पक्षकारों की सहमति होती है. कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश योगेश्वर मणि ने न्यायिक प्रक्रिया में मध्यस्थता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे किसी भी मामले के सकारात्मक निष्पादन की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया. बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारी, बार के सचिव अगस्टिन कुल्लू आदि शामिल थे. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version