टोंटो : आंधी-पानी से दर्जनों घरों के छप्पर उड़े, बिजली आपूर्ति ठप
टोंटो प्रखंड में शनिवार को आये आंधी-पानी से कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
चाईबासा. टोंटो प्रखंड में शनिवार को आये आंधी-पानी से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. आंधी-पानी से एक दर्जन से अधिक घरों के छप्पर उड़ गये. बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर गिर गये. जानकारी के अनुसार प्रखंड के बामेबासा गांव में पेड़ गिरने से दर्जनों घरों के छप्पर, टाली को नुकसान पहुंचा है. वहीं बिजली खंभों को भी नुकसान पहुंचा है. बामेबासा गांव के पास सड़क पर एक पुराना पेड़ गिर गया है. इससे आवागमन बाधित हो गया है. वहीं बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी है. आंधी-पानी से ग्रामीण कांडे बारी, सामू बारी, सूर्या बारी व सुरीन बारी समेत अन्य लोगों के घरों का नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है