Loading election data...

मनोहरपुर : हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान पांच घरों के छप्पर उड़े, लाखों के सामान बर्बाद

चिरिया गांधी मैदान के किनारे कई घरों के छप्पर उड़ गये. इससे लोगों को परेशानी हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:22 PM
an image

चिरिया. चिरिया में मतदानकर्मियों को एयरलिफ्ट कराने आये हेलीकॉप्टर से चिरिया गांधी मैदान के किनारे कई घरों के छप्पर उड़ गये. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. जबकि शाम में आयी आंधी से भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है. शनिवार शाम में आयी आंधी से पूरा चिरिया क्षेत्र प्रभावित रहा. अंकुवा चिरिया मार्ग पर दर्जनों पेड़ गिर गये. अंकुवा गांव के आधा दर्जन घरों के छप्पर आंधी में उड़ गये. घर पर पेड़ की टहनी गिर गयी. हाइस्कूल के समीप विशाल पेड़ बिजली तार पर गिर गया. इससे पांच बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गये. लोकसभा चुनाव में मतदाता कर्मियों को एयर लिफ्ट के दौरान मैदान के नजदीक पांच घरों के खप्पर उड़ गये. घर में रखा टीबी, फ्रीज, पंखा, पलंग टूटकर बर्बाद हो गया.

हेलीकॉप्टर से नुकसान की सूची

आकाश सुलंकी का टीबी, फ्रीज, पलंग, सोकेश और छत की रेलिंग गिर गयी. संतोष कच्छप का नया टीबी टूट गया. जीपी सांडिल का लगभग 20 हजार रुपये के सामान का नुकसान हो गया. हरिदास की सिलाई मशीन और कपड़ा बर्बाद हो गया. सुकरा लकवा का टीबी खराब हो गया. आंधी तूफान से प्रभावित लोगों के घरों में संगीता कच्छप, अनिल जामुदा, संतोष कांडुलना, तर्जन जामुदा, तुइ जामूदा, मंदरू चांपिया, सुलेमान चांपिया, गोसनर भेंगरा, मंगल तोरकोट, मंगल सिंह तोरकोट, माटा तोरकोट, सुनील होनहागा, राम किसान पूर्ति शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version