बंदगांव. आंधी में कई घरों के छत उड़े, पेड़ गिरने से रोड जाम

बंदगांव में झमाझम बारिश के साथ ओले पड़े. इससे फसलों को नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:33 PM

बंदगांव. बंदगांव प्रखंड में सोमवार शाम को झमाझम बारिश के साथ ओले पड़े. बारिश के दौरान आयी आंधी से ओटार, नकटी, हुडंगदा, कराइकेला, लांडुपोदा में कई लोगों के घर के छत उड़ गये. कई पेड़ उखड़कर सड़क एवं घर पर गिरने से काफी क्षति हुई है. सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गयी. नकटी में विशाल पेड़ सड़क पर गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया. इसके बाद आवागमन को सामान्य किया गया. वहीं ओटार पंचायत के ग्राम जोनुवा में बुधु बांडरा, बागुन बांडरा, अंतु बांडरा, विक्रम तियु, साधुचरण बोदरा, मनोहर तियु के घर के एजबेस्टर आंधी में उड़ गये. हुडंगदा पंचायत के इचाहातु गांव में सोनाराम गागराई के घर पर बड़ा पेड़ गिर गया. इससे उसका एजबेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया. रंगलाल महतो, प्रदीप महतो, लाल बहादुर महतो के एजबेस्टस उड़ गये. साथ ही पेड़ गिर जाने से काफी क्षति हुई है. लांडुपोदा पंचायत के सोनू बारीक का एजबेस्टस भी तूफान में उड़ गया. पीड़ित लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि तेज बारिश, आंधी एवं ओला गिरने से काफी क्षति हुई है. गांवों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है. पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान करायी जायेगी. तेज हवा के कारण बिजली के कई पोल एवं तार टूटकर गिर गये हैं. इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. वहीं कराइकेला अस्पताल में लगा सोलर प्लेट भी उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया है. अस्पताल में रातभर अंधेरा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version