चिरिया. गंगदा पंचायत के सलाई स्कूल में मंगलवार को पगड़ी रस्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संथाल समाज ने अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए सलाई गांव के मुंडा रोयदास सुरीन को सारंडा पीढ़ परगना पद का दायित्व सौंपा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दस परगना के फकीर मोहन टुडू और आनंदपुर पीढ़ परगना बाबा अनिल सोरेन उपस्थित थे. इनके द्वारा रोयदास सुरीन को शपथ दिलायी गयी. क्षेत्र के सभी माझी बाबा और समाज के विचारकों ने भी अपने विचार रखे. रोयदास सुरीन ने पद की गरिमा और अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्ण निभाने की बात कही. मौके पर सुधीर हेंब्रम, जयराम माझी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है