चक्रधरपुर : बालक में गुरुचरण व बालिका में शिवानी अव्वल

रन फोर ड्रग्स फ्री झारखंड की थीम पर चक्रधरपुर में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:40 AM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर में रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड को लेकर बुधवार को मैराथन दौड़ आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, स्कूलों के विद्यार्थी, विभिन्न संगठनों के लोग, युवा आदि सड़क पर दौड़ लगाये. पोटका स्थित देवी फ्यूल पेट्रोल पंप से पोड़ाहाट स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने किया. मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में गुरुचरण बोदरा, सुशील बांदिया, सूरसिंह सिजुई और बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी त्रिपाठी, कोमल सालुजा, सुषमा रानी गोप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान शहर के चौक-चौराहों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से ठंडा पेयजल, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस अर्नव मिश्रा, सीओ गिरजा नंद किस्कू, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा मौजूद थे.

मादक पदार्थ के दुष्परिणामों के बारे में कराया अवगत

मैराथन दौड़ में मादक पदार्थ के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति को लेकर हाथों में पट्टा व बैनर लेकर चल रहे थे. जहां पर मादक पदार्थ के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. वहीं, एसडीओ रीना ने पोड़ाहाट स्टेडियम में सभी लोगों को ड्रग्स फ्री झारखंड की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में मधुसूदन पब्लिक स्कूल, केपीएस, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, कारमेल स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन समेत विभिन्न स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए. मौके पर एमपीएस के निदेशक बलराज हिन्दवार, प्रवीर प्रमाणिक, केपीएस के उप प्राचार्य परमानंद झा, भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगेरिया, गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि, तजम्मुल हुसैन, करन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version