चाईबासा : बायोमीट्रिक मशीन खराब, स्वास्थ्य कर्मियों का दो माह से वेतन बंद
झारखंंड राज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं झारखंड स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन से मुलाकात की. जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनने से दो माह का वेतन नहीं मिलने की शिकायत की.
चाईबासा : झारखंंड राज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं झारखंड स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन से मुलाकात की. इस दौरान संघ ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनने से दो माह का वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अधिकतर बायोमीट्रिक सिस्टम खराब होने से उनकी हाजिरी नहीं बनती है. महीने भर काम करने बावजूद वेतन नहीं मिल रहा है. समस्याओं से अवगत होने के बाद सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अपना बायोमीट्रिक बनायें. जहां तक वेतन भुगतान की बात है, तो अपने-अपने प्रभारियों से उपस्थिति बनवाकर जिला मुख्यालय को भेजने का आश्वासन दिया. झारखंड राज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री मनोरंजन कुमार ने बताया कि जिले के चक्रधरपुर, मनोहरपुर सोनुवा, गोइलकेरा, टोंटो आदि प्रखंड क्षेत्रों के बायोमैट्रिक खराब होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को हाजिरी नहीं बन पाती है. इसके कारण वेतन बंद हो गया है. मौके पर काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है