14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाेकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों का तीन माह से रुका वेतन

कोल्हान विवि : कर्मियों का नवीकरण आठ जुलाई को समाप्त होने से फंसा पेच

शिक्षकों की रिन्युअल की प्रक्रिया राजभवन के निर्देश के बाद होगी

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के वाेकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों समेत विश्वविद्यालय के रिटायर्डकर्मियों, चालकों का वेतन (करीब तीन माह) एक बार फिर से अटक गया है. वोकेशनल कोर्स में कार्यरत इन कर्मियों का नवीकरण आठ जुलाई को समाप्त हो चुका है. केयू सूत्रों के अनुसार, वोकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इनके बकाये वेतन की प्रक्रिया जल्द विश्वविद्यालय द्वारा पूरी करने की संभावना है. इसके लिए मंगलवार के बाद से विश्वविद्यालय पहल शुरू करेगी. लेकिन वाेकेशनल कोर्स में कार्यरत 80 शिक्षकों की रिन्युअल की प्रक्रिया राजभवन के निर्देश के बाद ही होगी. इधर, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभागों व अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत लगभग 60 रिटायर्ड कर्मियों के वेतन भी पिछले तीन माह से नहीं मिल पाया है. इसी तरह से विश्वविद्यालय व विभिन्न कॉलेजों में अपनी सेवा प्रदान करने वाले लगभग 10 से अधिक चालकों का भी वेतन अटका हुआ है.

रिटायर्ड कर्मियों व अन्य के वेतन पर सिंडिकेट लेगा निर्णय

कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय व विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे रिटायर्ड शिक्षकेत्तर कर्मियों समेत कार्यरत चालकों के वेतन का भुगतान का मसला सिंडिकेट की मंजूरी के बाद तय होगा. अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में सिंडिकेट की मिटिंग होने वाली है. इसके बाद इनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

कोट

वाकेशनल शिक्षकों के रिन्युअल के लिए कॉलेजों द्वारा भेजी गयी रिपार्ट को राजभवन भेजी जाएगी. जबकि इसमे कार्यरत शिक्षक व अन्य कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. रिटायर्ड कर्मियों के वतन व चालकों के वेतन पर सिंडिकेट की बैठक में निर्णय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-डाॅ राजेन्द्र भारती, कुलसचिव, केयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें