सारंडा का झिंकरा फॉल बना शराबियों का अड्डा, पर्यटक परेशान
सारंडा जंगल से सटे ओडिशा सीमा के घने जंगल में स्थित ऐतिहासिक झिंकरा फॉल अब शराबियों का अड्डा बन गया है.
प्रतिनिधि, गुवा सारंडा जंगल से सटे ओडिशा सीमा के घने जंगल में स्थित ऐतिहासिक झिंकरा फॉल अब शराबियों का अड्डा बन गया है. इससे यहां आने वाले सैकड़ों पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस प्राकृतिक झरना क्षेत्र से शराबियों की अड्डेबाजी को समाप्त करने, इनके द्वारा फैलायी जा रही गंदगी को रोकने में ओडिशा पुलिस व वन विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. उल्लेखनीय है कि यहां प्राकृतिक झरना का पानी लगभग 90-100 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरता है. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए पश्चिम बंगाल, झारखंंड, ओडिशा आदि राज्यों से प्रतिदिन भारी तादाद में पर्यटक आते हैं. इन पर्यटकों में महिलाओं व बच्चों की संख्या काफी अधिक होती है. पर्यटक वाहन खड़ा कर पैदल जब झरना की तरफ जब जाते हैं, तो रास्ते में जगह-जगह व झरना का पानी गिरने वाले स्थल के आसपास युवक खुलेआम शराब का सेवन करते नजर आते हैं. इस दृश्य को देख पर्यटक बिना विलंंब के वापस लौट जाते हैं. इसका नुकसान आसपास के दुकानदारों व लोगों को उठाना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है