हाटगम्हरिया : वादी पाला में तीन दिनों तक चला प्रश्नोत्तरी का दौर

हाटगम्हरिया के कोचड़ा गांव में गुरुवार को त्रिदिवसीय सत्यनारायण वादी पाला प्रतियोगिता का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:18 PM
an image

प्रतिनिधि, हाटगम्हरिया हाटगम्हरिया के कोचड़ा गांव में गुरुवार को त्रिदिवसीय सत्यनारायण वादी पाला प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस वादी पाला प्रतियोगिता में ओडिशा के क्योंझोर से आये दो पाला दल द्वारा अपने-अपने साहित्यिक शैक्षणिक योग्यता अनुसार गायन किया गया. गायक आनन्दपुर निवासी अभिनय दास व क्योंझर निवासी गायक गणेश्वर दियुरी ने काफी सुंदर ढंग से पौराणिक कथावाचन किया. दोनों ने एक-दूसरे पर साहित्यिक रूप से प्रश्न का बौछार भी किया. इसके बाद दोनों गायकों ने एक-दूसरे के प्रश्नों का उत्तर दिया. तीनों दिन गायकों के प्रश्नोत्तर का दौर चलता रहा. वहीं, ग्रामीणों ने दोनों गायकों के अभिनय को बड़े ही भावनात्मक रूप से श्रवण किया. मौके पर प्रबीर बेहरा, अनादि कुम्हार, बिनय कुम्हार, बीना कुम्हार, भोदो कुम्हार, मुरलीधर प्रधान, युधिष्ठिर कुम्हार, सनकादी प्रधान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version