प्रतिनिधि, चाईबासा सदर प्रखंड के कमारहातु में गुरुवार को ग्राम मुंडा बिरसा देवगम की उपस्थिति में आमसभा हुई. सदर प्रखंड के सीडीपीओ निलिसा कुमारी की अगुवायी में चयन समिति के सदस्यों ने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सावित्री देवगम को आंगनबाड़ी-ए को सेविका चयनित किया गया. लोगों ने कहा कि अन्य अभ्यर्थियों से बेहतर आंगनबाड़ी केंद्र -ए पोषक क्षेत्र की स्नाकोत्तर डिग्रीधारी व शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त सावित्री के चयन से ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी कि बच्चों को अच्छे पोषण के साथ अच्छी शिक्षा मिलेगी. सेविका चयन स्थल में कमारहातु के दोनों केंद्र के पोषक क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. सीडीपीओ ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया में आंगनबाड़ी -ए के पोषक क्षेत्र के अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. इसके बाद आंगनबाड़ी-बी पोषक क्षेत्र अभ्यर्थियों ने आवेदन वापस ले लिया. चयन समिति सदस्यों में मुखिया जुलियाना देवगम, पंसस दीनबंधु देवगम, प्रधानाध्यापिका सुमित्रा पुरती, उप-स्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू मनोरंजन सिंह, एएनएम रीना कुमारी एवं सुपरवाइजर विनिता कुमारी थे. नव चयनित सेविका सावित्री देवगम को मुखिया जुलियाना देवगम के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया. इस आम सभा में आंगनबाड़ी -बी सेविका अंजू रीना देवगम, मतकमहातु की सेविकाएं सुमित्रा देवगम, सुनीता देवगम, सोमय देवगम, नंदलाल देवगम, कृष्णा देवगम, कृष्णा पाड़ेया, जयमती देवगम, पोते देवगम, मधुसूदन देवगम, सोना सिंह देवगम, सुरजा देवगम, सालुका देवगम, सुमित्रा पाड़ेया, सोनामुनी देवगम, शिमलन देवगम, शकुंतला देवगम, खुशबू देवगम, तुलसी देवगम, तुराम देवगम, राजेश देवगम,प्रकाश देवगम,ललिता देवगम,डाकुवा साऊ देवगम समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है