Loading election data...

चक्रधरपुर. स्काउट एंड गाइड ने स्टेशन पर शुरू की जलसेवा

स्काउट एंड ग्राइड के सदस्य चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाने का काम कर रहे हैं. इससे यात्रियों को राहत मिल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:32 PM
an image

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर स्टेशन में बुधवार से नि:शुल्क जलसेवा शुरू की गयी. इससे ट्रेन यात्रियों को गर्मी में काफी राहत मिल रही है. सबसे अधिक जनरल कोच में बच्चों के साथ सफर कर रही महिला यात्रियों को हो रही है. उन्हें पानी के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरना नहीं पड़ रहा है. गर्मी में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्काउट व गाइड के सदस्यों ने चक्रधरपुर, टाटानगर, सीनी व आदित्यपुर में जलसेवा शुरू की है. इस सेवा की रेल अधिकारियों द्वारा खूब सराहना की जा रही है. चक्रधरपुर से गुजरने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस व साप्ताहिक व स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को जलसेवा का लाभ मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version