-एसडीओ ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों को दिया चुनावी निर्देश
जगन्नाथपुर.
स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड के 88 बीएलओ के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी कई दिशा निर्देश दिये गये. जिसमें जगन्नाथपुर एसडीओ मुकेश मछुवा, बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, सीओ मनोज कुमार सहित नोडल पदाधिकारी के रूप में दिवाकार पान व लक्ष्मण महतो उपस्थित थे. जहां एसडीओ ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों से कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है, ऐसे में बीएलओ की जिम्मेदारी सबसे अधिक है. बैठक में एसडीओ ने मेहनती बीएलओ की कार्य प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अच्छा कार्य किया है. आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोटरों को मतदान करना है. दिव्यांग वोटर व 80 साल के ऊपर के वोटर को चिन्हित करना है, ताकि मतदान के दिन उनको प्राथमिकता के आधार पर सुविधा देकर मतदान केंद्र तक लाया जाये. सभी बीएलओ 24 घंटे के अंदर अपने-अपने मतदान केंद्र का बारीकी से निरीक्षण कर लें. सभी मतदाता सूचना पर्ची मतदाता या उसके परिवार को ही दी जाएगी. इस बार लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लक्ष्य पर जोर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है