समर स्पेशल ट्रेनों में सीटें हैं खाली
गर्मी छुट्टी के बाद ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है. ऐसे में रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है.
चक्रधरपुर. स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने के बाद अब ट्रेनों में मारामारी की स्थिति हो गयी है. ऐसे में रेलवे ने कई सारे स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है, जिसका ठहराव टाटानगर के अलावा कोल्हान के विभिन्न स्टेशनों में की गयी है. लोगों की सहूलियत के लिए शालीमार पुरी शालीमार को 1 जुलाई तक हर रविवार शालीमार से और हर सोमवार को पुरी से चलाने का फैसला लिया है. इसी तरह सांतरागाछी दीघा सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन को 29 जुलाई तक दोनों ओर से हर शनिवार को चलाया जायेगा. हावड़ा यशवंतपुर ट्रेन को गुरुवार को हावड़ा से और यशवंतपुर से शनिवार को चलाया जायेगा. यह 29 जून तक चलेगी. रांची नयी दिल्ली रांची स्पेशल 29 जू तक रांची से शुक्रवार को और नयी दिल्ली से शनिवार को चलाया जायेगा. सांतरागाछी दीघा सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 30 जून तक दोनों ओर से हर रविवार को चलेगा. मालदा दीघा मालदा टाउन स्पेशल 30 जून को हर शनिवार को मालदा टाउन और दीघा से हर रविवार को चलाया जायेगा. इसी तरह कोचुवेली शालीमार कोचुवेली, तामब्रम संतरागाछी ताम्ब्रम, बेंगलुरु से खड़गपुर बेंगलुरु का दो स्पेशल ट्रेन चलेगी. सिकंदराबाद सांतरागाछी सिकंदराबाद की दो स्पेशल ट्रेन, सिकंदराबाद से शालीमार तक का, टाटानगर से वाराणसी टाटानगर तक का 28 जून तक हर गुरुवार और शुक्रवार को चलाया जायेगा. पुरी शालीमार ट्रेन को हर रविवार को पुरी से और हर सोमवार को शालीमार से चलाया जायेगा. दो अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, जो सिकंदराबाद से सांतरागाछी और सिकंदराबाद जबकि सांतरागाछी बेंगलुरु तक चलायी जायेगी. इन सारी ट्रेनों में अभी सीटें मौजूद हैं. लोग बुकिंग करा सकते हैं. इसे लेकर रिस्पांस काफी कम है. पर जो सामान्य ट्रेनें हैं, उसमें बुकिंग ज्यादा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है