22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझगांव विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, केंद्रों पर पुरुषों से ज्यादा रही महिलाओं की भीड़

फर्स्ट वोटरों ने उत्साहित होकर की वोटिंग

मझगांव. भीषण गर्मी के बावजूद मझगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह रहा. सुबह सात बजे से ही बुजुर्गों, महिलाओं, युवा व फर्स्ट वोटर लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतजार किया. मतदान केंद्रों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की भीड़ रही. महिलाओं ने सुबह घर की साफ-सफाई और नाश्ता तैयार कर मतदान केंद्र की ओर रुख किया. वहीं, वोटिंग कर मतदान केंद्रों के बाहर निकलते नये वोटरों व महिलाओं में प्रसन्नता देखी गयी. जानकारी के अनुसार, मझगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत सुबह 7 से 9 बजे तक 12.91 प्रतिशत, 11 बजे तक में 27.56 प्रतिशत, 1 बजे तक में 44.39 प्रतिशत और 3 बजे तक 63.32 प्रतिशत मतदान हुआ.

पत्नी के साथ विधायक निरल पूर्ति ने किया मतदान

मझगांव विधायक निरल पूर्ति व उनकी धर्मपत्नी ने बूथ 51 प्राथमिक विद्यालय चेड़ेया पहाड़ी में मताधिकार का प्रयोग किया. बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गयी थी. ग्रामीण मतदान करने के बाद कहीं पेड़ों के नीचे छांव के नीचे बैठक आराम करते देखे गए.

स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को गुलाब फूल देकर किया स्वागत

मतदान केंद्रों पर स्कूल बच्चों ने मतदान करने आये लोगों को गुलाब फूल देकर स्वागत किया व पानी पिलाया. तांतनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुइबाना के बूथ संख्या 6 में दोपहर 12.34 बजे तक में ही सन्नाटा हो गया. इस बूथ पर दोपहर तक में 577 लोगों ने मतदान किया था.

घोड़ाबंधा बूथ में मधुमक्खियों ने मारा डंक

मझगांव प्रखंड के घोड़ाबंधा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 245 में मधुमक्खियों ने कई लोगों को डंक मारकर घायल किया. बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. प्रखंड के बूथ 67 में सुबह 9 बजे तक 13.17 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, तांतनगर प्रखंड के प्राथमिक मध्य विद्यालय रोलाडीह बूथ संख्या- 4 में वोट शुरू होने से पहले ही मतदाता लाइन पर लगे थे.

गठबंदन समर्थकों ने पीठासीन पदाधिकारी पर लगाया आरोप

मझगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय बूथ संख्या 224 में इंडी समर्थकों ने पीठासीन पदाधिकारी आनंद कुमार प्रजापति के द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं को इवीएम के समक्ष पहुंच कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाया. इसे को लेकर केंद्र के बाहर इंडी समर्थकों ने पीठासीन पदाधिकारी का विरोध किया. समर्थकों ने कहा कि इसकी शिकायत जिला स्तर पर की गयी है. इधर, पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि हमने किसी के पक्ष में मतदान के लिए नहीं कहा है. जिस मतदाता को नहीं समझ आ रहा था, तो हमने उन्हें मशीन से संबंधित बातें कहीं.

तांतनगर : बूथ-4 पर दिव्यांग ने डाला पहला वोट

तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रोलाडीह बूथ- 4 में दिव्यांग साधुचरण कालुंडिया ने उत्साहित होकर सबसे पहले मतदान किया. उन्होंने बताया कि वे भोर चार बजे ही उठ गये थे. सुबह स्नान कर वोट डालने निकल पड़े. मेरे एक वोट से सरकार बनेगी.

पहली बार मतदान करनेवालों में दिखी खुशी की झलक

लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्गों में काफी उत्साह देखा गया. मतदाताओं को अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए उत्सुक नजर आये.

…क्या कहते हैं फर्स्ट वोटर…

मंझारी प्रखंड के बूथ में पहली बार मतदान करने के बाद उत्साहित हूं. पहली बार वोट दिया है. क्योंकि मेरे एक वोट से सरकार बनेगी. -बबीता चातार

मैं पहली बार लोकसभा का चुनाव का मतदान करके बहुत खुश हूं. मेरी दिली इच्छा थी कि सरकार बनाने में अपना योगदान दूंगी और मेरी यह इच्छा पूरी हो गयी. -सविता चातार

मैंने वोट देकर भारतीय नागरिक का परिचय दिया है. पहली बार मतदान करने पर उत्साहित हूं. क्योंकि लोकतंत्र में सभी को अपने मत का प्रयोग करना जरूरी है. -रेशमी चातार

मैं आज पहली बार लोकसभा चुनाव का वोट डालकर काफी खुश हूं. मेरी सोच है कि मेरी तरह दिव्यांग भाई-बहनों को भी सरकार से भरपूर सहयोग मिले. -लक्ष्मण महाराणा, दिव्यांग

पहली पर वोट डालकर काफी खुशी मिली. हमने अपना वोट वैसे प्रत्याशी को दिया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर सके.लोकतंत्र के महापर्व में मैंने अपना योगदान दिया है. -आरजू हुसैन

राष्ट्र निर्माण के लिए मैंने अपना पहला वोट मजबूत सरकार बनाने को दिया है. मुझे उम्मीद है कि जीतने के बाद हमारे प्रत्याशी शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. -लक्ष्मी पूर्ति

पहली बार वोट देकर काफी गर्व महसूस हो रहा है. मजबूत राष्ट्र निर्माण में मजबूत सरकार बनने के लिए मैंने अपना वोट दिया है. -सविता पूर्ति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें