लक्ष्य तय कर मेहनत करें, सफलता मिलेगी : अनिल

मैक्सवेल क्लासेस में सम्मान समारोह का आयोजन इंटर के टॉपरों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:15 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर शहर के पवन चौक समीप स्थित मैक्सवेल क्लासेस में सम्मान समारोह आयोजित कर इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों को निदेशक अनिल कुमार ने पुष्पगुच्छ व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. विज्ञान संकाय के यशवंत महतो व सत्यजीत साहु 89.8 प्रतिशत अंक लाकर मैक्सवेल क्लासेस के साथ मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल के टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. जबकि शिवम महतो 88.4 प्रतिशत, सुजल सोनकर 88.2 प्रतिशत, सचिन मुंडरी 85.8 प्रतिशत, रामराय कोड़ा 84.8 प्रतिशत, रोहित गोप 78.2 प्रतिशत, रिंकी महतो 77.6 प्रतिशत, कविता महतो 73.9 प्रतिशत, धरम किशोर महतो 73.8 प्रतिशत, लक्ष्मी महतो 72.8 प्रतिशत, आकाश बाडिंग 70.2 प्रतिशत, अंकित प्रधान 65.8 प्रतिशत, दीपिका महतो 65 प्रतिशत, अंबिका महतो 63.6 प्रतिशत, खुशी प्रधान 62.8 प्रतिशत, सूरज कोड़ा 61 प्रतिशत, गुड्डी गिलुवा 60 प्रतिशत अंक लाकर इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. सभी सफल विद्यार्थियों को अनिल कुमार ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले विद्यार्थी कभी निराश नहीं होते हैं. हमेशा उन्हें सफलता प्राप्त होती है. इसीलिए विद्यार्थी तन-मन लगाकर कड़ी मेहनत करें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. इस मौके पर क्लासेस के अन्य शिक्षक व विद्यार्थीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version