15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम से तीन क्विंटल का गायब शिवलिंग बरामद, 5 दिन पहले हो गयी थी चोरी

पश्चिमी सिंहभूम के नकटी पंचायत से गायब हुई शिवलिंग बरामद कर लिया गया है. आरोपी रमेश बांकिरा पर ग्रामीणों ने सामाजिक दंड लगाने का फैसला किया है.

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम के कराइकेला थाना क्षेत्र के नकटी पंचायत स्थित दुर्गादा मंदिर से तीन क्विंटल का गायब शिवलिंग को बरामद कर लिया गया. शिवलिंग की बरामदगी मंदिर से 50 किलोमीटर दूर स्थित बेडादुइया जंगल से हुई है. ज्ञात हो कि 8 जून को कुछ अज्ञात लोगों ने शिवलिंग की चोरी कर ली थी. 9 जून की सुबह जब ग्रामीण पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग गायब था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और मुखिया मिथुन गागराई को दी.

इसके बाद नकटी पंचायत के ग्रामीणों ने बैठक कर शिवलिंग की बरामदगी के लिए चार टीम का गठन किया. इसके बाद आसपास के गांव में लोग इसकी छानबीन करने में जुट गये. इस क्रम में एक टीम पुलिस की मदद से पूजा स्थल से थोड़ी दूर स्थित बेडादुइया घने जंगल गयी. जहां उन्हें रमेश बंकिरा नामक एक व्यक्ति के घर से शिवलिंग बरामदगी हुई. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी.

मूर्ति का किया जाएगा शुद्धिकरण

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अंकित कुमार दल बल के साथ उस जंगल में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर उस तीन क्विंटल शिवलिंग को वापस लाया गया. मौके पर मुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि मूर्ति का शुद्धिकरण किया जाएगा. जिसके लिए रमेश बांकिरा से सामाजिक दंड ली जाएगी. उन्होंने कहा दुर्गादा में स्थापित शिवलिंग काफी प्रसिद्ध है और यहां सैकड़ों साल से पूजा अर्चना हो रही है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में जंगली भालू ने वृद्ध महिला पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

आरोपी सामाजिक दंड देने को तैयार

वहीं, आरोपी रमेश बांकिरा ने पुलिस को बताया कि उसे रात में स्वप्न आया. जिस कारण वह मूर्ति को ग्रामीणों की मदद से ले आया. उनका मकसद शिवलिंग को स्थापित कर श्रवण के महीने में विशेष रूप से उसकी पूजा अर्चना करनी थी. मगर ग्रामीणों के विरोध के कारण वह वापस मूर्ति को कर रहा है. इसके साथ ही वह सामाजिक दंड देने को भी तैयार है.

इधर, शिवलिंग के बरामद होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. 13 मई की रात शिवलिंग को थाने में ही रखा गया. इसके बाद ग्रामीण 14 जून शिवलिंग लेकर दुर्गाधाम मंदिर पहुंचे. मूर्ति के खोजबीन में मुख्य रूप से राधेश्याम गागराई, राउतु गागराई, ग्राम मुंडा सुरेंद्र गागराई, सुभाष गागराई, जॉन दोंगो, घनश्याम हाइबुरु, पांडू चंपिया, वार्ड सदस्य बेहरा दिग्गी, समाजसेवी जॉन सिंह दिग्गी समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें