चक्रधरपुर.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से लोको कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर में धूमधाम से श्री रामोत्सव मनाया गया. इसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रदेश संगठन मंत्री देवी सिंह, आरएसएस के जिला सह संघ चालक मनोज भगेरिया शामिल हुए. अतिथियों ने पहले प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भगवा वस्त्र देकर श्रीराम मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया. श्री चंद्रकांत रायपत ने प्रभु श्रीराम के जीवन को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि श्री रामोत्सव कार्यक्रम 30 अप्रैल तक हर गांव में मनाना है. 21 मई से झारखंड प्रांत का अभ्यास वर्ग पारसनाथ में होगा. इसमें हर प्रखंड से प्रमुख कार्यकर्ता पारसनाथ जायेंगे. प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव है. इसे हर मंदिर में समाज के लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती करते हुए मनाना है. कार्यक्रम में बजरंग दल के सभी बजरंगी भाग लेंगे. इस अवसर पर प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सच्चिदानंद देव, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भास्कर मिश्रा, नगर मंत्री सुशील कुमार, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश. विवेक बर्मन, किशन पासवान, हरिपद महतो, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.