18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहभूम लोस चुनाव : स्क्रूटनी में 14 योग्य व सात अभ्यर्थी मिले अयोग्य

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई. जिसमें 14 अभ्यर्थियों के पर्चे सही, जबकि 07 अभ्यर्थियों के पर्चों में त्रुटि रहने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.

-23 प्रत्याशियों ने की थी नामांकन पर्चों की खरीदारी, 21 ने पर्चा दाखिला-29 काे नाम वापसी के साथ ही अपराह्न 3 बजे से होगा चुनाव चिह्न आवंटित

चाईबासा.

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई. जिसमें 14 अभ्यर्थियों के पर्चे सही, जबकि 07 अभ्यर्थियों के पर्चों में त्रुटि रहने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. नामांकन पर्चों की स्क्रूटनी पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू हुई, जो देर रात तक चली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि 29 अप्रैल काे नाम वापसी के साथ ही अपराह्न 3 बजे से चुनाव चिह्न आवंटित होगा. इसके बाद 13 मई को सुबह 07 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. गौरतलब है कि सिंहभूम संसदीय चुनाव में भाग्य आजमाने को 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चों की खरीदारी की थी. जिनमें से 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.———————-

योग्य अभ्यर्थी पार्टी

गीता कोड़ा भाजपाजोबा माझी झामुमोपरदेशीलाल मुंडा बहुजन समाज पार्टीकृष्ण मार्डी झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)चित्रसेन सिंकू झारखंड पार्टीपानमनि सिंह सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)बीर सिंह देवगम राइट टू रिकॉल पार्टीविश्व विजय माडी आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडियासुधा रानी बेसरा पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)आशा कुमारी रूण्डा निर्दलीयदामोदर सिंह हांसदा निर्दलीयदुर्गा लाल मुर्मू निर्दलीयमाधव चंद्र कुंकल निर्दलीयसंग्राम मार्डी निर्दलीय———————————-

अयोग्य अभ्यर्थी पार्टी

जोन मिरन मुंडा निर्दलीयपार्वती किस्कु निर्दलीयसुभद्रा बिरुवा निर्दलीयहरि उरांव कलिंगा सेनाअमित सिंकू निर्दलीयसुभद्रा सिंकू लोकहित अधिकार पार्टीतुराम बाकिंरा निर्दलीय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें