23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : आज जनता ही जनार्दन !, 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी

सिंहभूम संसदीय सीट के 1715 बूथों पर सोमवार सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

संवाददाता, चाईबासा

सिंहभूम संसदीय सीट पर सोमवार (13 मई) को चुनाव है. आज जनता ही जनार्दन है. जनता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. वर्तमान परिस्थितियों में जनतंत्र का जन तो जनता के पास है, पर तंत्र राजनेताओं के पास जा चुका है. ऐसे में जनता कभी चकित होती है, तो कभी मजबूर दिखती है. सिंहभूम सीट के 1715 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. नेताओं ने पिछले करीब एक माह से वोटरों के घर-घर जाकर अर्जी लगायी. अब सोमवार को जनता अपना आशीर्वाद देगी. हर कोई भारी मतों से जीत का दावा कर रहा है, लेकिन जनता ने किसपर भरोसा जताया यह मतगणना के दन चार जून को पता चलेगा. रविवार की रात प्रत्याशी व समर्थक अंतिम रणनीति बनाने में जुटे रहे.

भाजपा व झामुमो में मुख्य मुकाबला के आसार

इस सीट पर प्रमुख मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी के बीच है. भाजपा प्रत्याशी को गठबंधन के तहत आजसू और जदयू का साथ मिल रहा है. वहीं, झामुमो प्रत्याशी को कांग्रेस, राजद व अन्य विपक्षी दलों का साथ मिल रहा है. वर्तमान में गीता कोडा सिंहभूम की सांसद हैं, तो जाेबा माझी विधायक. जोबा को लोकसभा क्षेत्र के पांच विधायकों के साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का साथ मिल रहा है. वहीं, गीता कोड़ा को उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का साथ मिल रहा है. यह हॉट सीट बन गयी है. दोनों प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों में मतदान से 48 घंटे पूर्व तक कार्यकर्ताओं की बैठकों की दौड़ चलती रही. यही वजह है कि लोग भाजपा और झामुमो प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होने अनुमान लगा रहे हैं.

…सिंहभूम सीट पर प्रत्याशी…

1. गीता कोड़ा : भारतीय जनता पार्टी

2. जोबा माझी : झारखंड मुक्ति मोर्चा3. परदेशी लाल मुंडा : बहुजन समाज पार्टी

4. कृष्णा मार्डी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)5. चित्रसेन सिंकु : झारखंड पार्टी6. पानमनि सिंह, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)

7. बीर सिंह देवगम : राइट टु रिकॉल पार्टी8. विश्व विजय मार्डी, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया

9. सुधा रानी बेसरा : पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

10. आशा कुमारी रुण्डा : निर्दलीय

11. दामोदर सिंह हांसदा : निर्दलीय12. दुर्गा लाल मुर्मू : निर्दलीय

13. माधव चंद कुंकल : निर्दलीय14. संग्राम मार्डी : निर्दलीय

पहली बार होगी वेब कास्टिंग, गतिविधियों पर रहेगी नजर

निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिये जीपीएस युक्त गाड़ियों से बूथों पर चुनाव सामग्री व मतदान कर्मियों को भेजा गया है. ऐसे में सभी बूथों में मतदान की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. लोगों की सुविधा के लिये वेबकास्टिंग भी की जायेगी. चुनाव आयोग ने पहली बार सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. इसका कंट्रोल रूम समाहरणालय में बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें