23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: एसपी सर! मेरे पति 33 दिनों से लापता हैं, खोजने में मदद करें, महिला ने लगाई गुहार

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया थाना क्षेत्र के बुरुपोखरिया गांव के डोंगरा टोली निवासी चांदरी कुई मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचीं.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया थाना क्षेत्र के बुरुपोखरिया गांव के डोंगरा टोली निवासी चांदरी कुई मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचीं. जहां उन्होंने अपने गुमशुदा पति सागु बानसिंह (59) की खोजने में मदद करने की मांग की है.

पत्र में उन्होंने बताया है कि पति सागु 8 फरवरी 2024 को जगन्नाथपुर बाजार में पत्ता बेचने को सुबह सात बजे निकले, लेकिन आज तक घर वापस नहीं लौटे. घर के सभी सदस्य बहुत परेशान हैं. अपने गांववालों के साथ अपने सभी रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चला.

बताया कि कुछ दिनों पूर्व पति के साथ गांव के सुखराम बानसिंह, बीरसिंह मेराल, कैरा बानसिंह व नामो बानसिंह से झगड़ा हुआ था. उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि पति की हत्या कर दी गयी है. पत्र में बताया है कि 14 फरवरी 2024 को जेटेया थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

समाज विरोधी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश: थाना प्रभारी

इधर, आदिवासी हो समाज युवा महासभा मझगांव की प्रखंड कमेटी मंगलवार को मझगांव थाना प्रभारी बिनोद तिर्की से मिली. जहां युवा महासभा की टीम ने सामाजिक सहयोग देने की अपील की. इस दौरान प्रखंड की 12 पंचायतों से आये सभी युवा महासभा के पदाधिकारियों ने सामाजिक कुरितियों, बुराइयों जैसी घटनाओं पर प्रशासन को हर संभव मदद करने की बात कही.

Also Read : चाईबासा : सुरेन चातर हत्याकांड का फरार आरोपी 17 साल बाद गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में समाज विरोधी गतिविधियों को जगह नहीं दी जाएगी. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी गांव में पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग मिलेगा. मौके पर सिकंदर हेम्ब्रम, सिकंदर तिरिया, अनिल चातार, नन्दलाल तिरिया, दिनेश हेम्ब्रम, अमर सिंह चातार, हवामेल सिंकू, सुखनाथ पिंगुवा, राजेश पिंगुवा, टाइगर पिंगुवा आदि मौजूद थे.

Also Read : Jharkhand Crime News: चाईबासा में एक साथ चार शव बरामद, एक का सिर कटा मिला, गांववालों पर हत्या का शक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें